शैक्षिक परिवार की आदर्श संकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा की स्थापना सन् 1974 में आदर्श शिक्षकों के साथ माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा की गई , तब से निरंतर विद्यालय प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सुशिक्षित एवं प्रशिक्षित करते हुये प्रदेश कि प्रवीण्य सूची में नाम दर्ज कराने का गौरव प्राप्त किया है। विद्यालय के अनेक विद्यार्थी देश प्रतिष्ठित सेवाओं यथा IAS,IPS,IFS,IES,IRS,SAS, Medical एवं अन्य क्षेत्रों में अपना स्थान सुनिश्चित कर सर्वोच्च योगदान दे रहे हैं। इतना ही नहीं विदेशो में भी अपनी प्रतिभा तथा विद्यालय से प्राप्त शिक्षा एवं संस्कारों के कारण शहर,प्रदेश और देश का गौरव बढ़ा रहे हैं।
मैं स्वंय को सौभाग्यशाली मानता हूँ, कि विद्यालय के स्थापना के द्वितीय सत्र में मुझे विद्यार्थी के रूप में विद्या अध्ययन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ,वहीं स्वर्ण जयंती वर्ष में प्राचार्य के रूप में कार्य करने का सुअवसर दैवयोग से प्राप्त हुआ है। मेरा प्रयास रहेगा कि विद्यालय अपने गौरवशाली परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुये नवाचार एवं प्रयोगात्मक शैक्षणिक अधिगम को आत्मसात करते हुये देश एवं सामाज के लिए आदर्श नागरिक तैयार करें जो समाज को नेतृत्व एवं सार्थक दिशा दे सके।
To give shape to the ideal concept of an Acadmic family, Model Higher Secondary School Rewa was established in the year 1974 by the Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal with ideal teachers. Since then, by continuously educating and the talented students, the school has earned the distinction of getting its name registered in the merit list of the state. Many students of the school are making the supreme contribution by ensuring their place in the country's prestigious services Like IAS,IPS,IFS,IES,IRS,SAS, Medical and other Fields Not only this, the education and culture received from the school are also recognized abroad. Due to this, they are increasing the pride of the city, state and the country.
I consider myself fortunate that in the second session of the establishment of the school, I got the opportunity to study as a student, and in the Golden Jubilee year, I got the divine opportunity to work as a principal. It will be my endeavor that while keeping its glorious tradition intact, the school imbibes innovation and experiential educational learning and prepares ideal citizens for the country and society who can give leadership and meaningful direction to the society.